Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

ग्लोकल विश्वविद्यालय में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ के तत्वाधान में ग्लोकल विश्वविद्यालय में  आरंभ हुआ "NAAC और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन" पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती के दिशानिर्देशन में कार्यक्रम का  शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफ़ेसर डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा किया जा रहा है।यह फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम 26 फरवरी - 1 मार्च 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक ने बताया के इसका मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभागी फैकल्टी को "NAAC और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन" की विधियों सिखा कर उनकी दक्षता को बढ़ाया जाना है । इस अवसर पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ के सहयोग से  संयुक्त रूप से ग्लोकल यूनिवर्सिटी  मे अयोजित यह कार्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा के अनुरूप किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रहा है।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय केआई.क्यु.ए.सी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार , डॉ उमेश कुमार, विभिन्न विभागो के  विभागाध्यक्ष व शिक्षकगण मौजूद रहेlइस कार्यक्रम मे विभिन्न विषयों के 100 से ज्यादा शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रीहरि मंदिर में 12 प्रतिमाओं का अनावरण