खटोली पहुंचे एमएलसी आशुतोष सिन्हा का हुआ जोरदार स्वागत, सपा को मजबूत बनाने की कही बात
रिपोर्ट-एसडी गौतम
जनपद सहारनपुर से मीटिंग लेकर मेरठ लौट रहे सामाजिक सद्भाव समिति (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) के सभापति व स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा का खटोली में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत श्री सिन्हा ने वर्तमान की सरकारो पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करके ही इससे निजात मिल सकती है। लंच करने के उपरांत वह शमशाद मलिक को भी अपने साथ ले गए। इस दौरान एडवोकेट जमील अहमद, फैय्याज मलिक, बिट्टू त्यागी, शोएब, रोबिन, नईम व जीशान समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ