Ticker

6/recent/ticker-posts

यदि सड़क का कार्य शीघ्र पूरा न कराया गया तो व्यापार मण्डल भूख हड़ताल करने को बाध्य होगा- विवेक मनोचा

यदि सड़क का कार्य शीघ्र पूरा न कराया गया तो व्यापार मण्डल भूख हड़ताल करने को बाध्य होगा- विवेक मनोचा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने आज महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं महानगर महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में चौकी सराय पर पिछले 8 माह से स्मार्ट सिटी व नगर निगम द्वारा सड़क न बनाये विरोध में धरना दिया तथा स्मार्ट सिटी व नगर निगम जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स. सुरेन्द मोहन सिंह चावला ने कहा कि पिछले 8 माह से स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा चौकी सराय बाजार में सड़क निर्माण के नाम पर लीपापोती की गयी है, सड़क की हालत खस्ता है, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, जिस कारण व्यापारियों को आर्थिक हानि हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क का कार्य शीघ्र पूरा न कराया गया तो व्यापार मण्डल भूख हड़ताल करने को बाध्य होगा ।श्री मनोचा व श्री चावला ने कहा कि व्यापारी सबसे ज्यादा टैक्स देता है, उसके बावजूद कोई भी राजनैतिक पार्टी व्यापारियों की सुध नहीं ले रही है, यही हाल रहा तो आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में व्यापारी राजैतिक पार्टियों का विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिस्टी व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं, विभागों का आपस में तालमेल न होने के कारण निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, समय से कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं और व्यापारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है ।धरने की सूचना जैसे ही नगर विधायक राजीव गुम्बर को मिली वे भी तत्काल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों का समर्थन किया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी का उतपीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

धरने की सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे । स्मार्ट सिटी के डीजीएम ने धरने का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 26 फरवरी 2024 से सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा 10 मार्च तक कार्य पूरा कर दिया। इस आश्वासन के बाद ही व्यापारियों ने धरना समाप्त किया।धरने पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, सूरज प्रकाश ठक्कर, संजय भसीन, आर. के. मल्होत्रा, नीरज जैन, रामराजीव सिंघल, सुधीर मिगलानी, राजपाल सिंह, दीपक खेडा, अनुभव शर्मा, मदन लाम्बा, ऋषिराज धीगडा, रोमी आहूजा, अशोक मलिक, अमृत कालरा, इरफान अंसारी, मुहम्मद अरशद, फरजान अहमद, सुरेश गुम्बर, आर० शर्मा, इतन खुराना, प्रमोद साहनी, संजय बंसल, मुकेश धवन, राजू खेडा, प्रभाष वर्मा, स. पुरूषोत्तम सिंह, विजय बाठला, तरूण अरोडा, शिव गुम्बर, अनमोल कालरा, संजीव ठकराल, विरेन्द्र सोनी, तुषाकी कांठपाल, इकबाल हसन, इकबाल हसन, अमृत कालरा, संजीव ठकराल, इजहार राजा, सचिन गोयल, अनस सन्नी, एम. अरशद, अरशद सलमानी, एम.चांद, एम. चांद, अय्यूब सलमानी, एम. शहजाद, कमल गुप्ता, अमित जैन मतलूब, एम. रहमान, आरिफ सलमानी, रविकान्त चड्ढा, एम. इरफान, एम. हम्माद, ओवैश फरीदी, रियासत मलिक, ओसामा खान, अलीशान, एम. शारीफ, शोबी आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक