Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज में फैले अँधेरे को तालीम की रौशनी से उज्जवल करने का काम करें-मौलाना याकूब बुलन्द शहरी

समाज में फैले अँधेरे को तालीम की रौशनी से उज्जवल करने का काम करें-मौलाना याकूब बुलन्द शहरी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनुपर-मिल्ली तालीमी ट्रस्ट के तत्वावधान में जामियातुत तय्यिबात हबीबगढ़ में “खतम-ए-बुखारी शरीफ" के अवसर एक दुआईया जलसे का आयोजक हुआ जिस की अध्यक्षता ऑल इण्डिया दीनी मदारिस बोर्ड के चेयरमैन हजरत मौलाना मौ० याकूब बुलन्द शहरी ने की |

जलसे के मुख्य अतिथि मदरसा मज़ाहिर उलूम वक्फ के शेखुल हदीस हजरत मौलाना इस्लामुल हक असादी ने फारिग होने वाली तालिबात को बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाकर बुखारी शरीफ को पूरा कराया| इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि तालीम हासिल करने के बाद उस पर अमल करना जरुरी है उन्होंने कहा कि तालीम अल्लाह ताला की रजा हासिल करने का जरिया है तालीम के बगैर इन्सान न दुनिया में इज्ज़त की ज़िन्दगी गुज़ार सकता है और न ही आखिरत में (मरने के बाद) उन्होंने कहा कि आमाल का दारो मदार निय्यतों पर है इस लिये अच्छे आमाल करें और हमारा हर अमल अल्लाह ताला की रजा हासिल करने के लिये होना चाहिये उन्होंने फारिग होने वाली तालिबात से कहा कि जो तालीम उन्होंने हासिल की है उस को दूसरों तक पहुचाएं और समाज में फैले अँधेरे को तालीम की रौशनी से उज्जवल करने का काम करें उन्होंने अच्छा इन्सान बन ने और कुरआन व हदीस की रौशनी में जिंदगी गुजारने पर जोर दिया। इस अवसर पर मज़ाहिर उलूम जदीद के नाज़िम मुफ़्ती मौ० स्वालेह, मुफ़्ती मौ० नासिर अय्यूब नदवी नाज़िम दारुल इफ्ता मदरसा फैजुल उलूम बुडिया हरयाणा, मौलाना मुहिब्बुल्ला कासमी इमाम जामा मस्जिद संसद भवन नई दिल्ली, हाजी फजलुर्रहमान सांसद सहारनपुर आदि ने भी सम्बोधित किया| जलसे की समाप्ति पर जामियातुत तय्यिबात के नाजिम मौलाना मौ० याकूब बुलन्द शहरी ने सालाना प्रगति रिपोर्ट पेश की और जामिया में ज्यादा से ज्यादा लड़कियों के दाखले कराने का अहवान किया और जलसे में आने वाले तमाम महमानों का शुक्रिया अदा किया |शिरकत करने वालों में हाजी गुफरान कुरैशी, मौ० आरिफ कुरैशी, मौ० रफ़ी हिमाचल, मुफ़्ती अब्दुल हसीब सदर मुफ़्ती मज़ाहिर उलूम (वक्फ), मौलाना अहमद सईदी नाज़िम तालीमात मज़ाहिर उलूम (वक्फ), मौलाना मौ० इफ़्तख़ार, मौलाना अब्दुल सत्तार बुन्टा, अबुबकर चौधरी, हाजी सलमान कुरैशी, हाजी रिहान कुरैशी, कारी अब्दुस्सबहान रहमानी, कारी सईदु जफर, मौलाना महमूद जफ़र नदवी, मुफ़्ती सालिम कासमी, मुफ्ती मुजीबुर्रहमान मजाहिरी, आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोगो और महिलाओ ने भाग लिया जलसे का संचालन मौलाना मौ० जाकिर ने किया |जलसे की समाप्ति पर जामिया के नाज़िम मौलाना मौ० याकूब बुलन्द शहरी ने देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ कराई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन