अज्ञात चोरों ने सरकारी अवास में घुसकर हज़ारों रुपये सहित सोने की अंगूठी व घड़ियां की चोरी
रिपोर्ट -नदीम निज़ामी
नकुड़-बन्द पड़े सरकारी अवास में अज्ञात चोरों ने घुसकर हज़ारों रुपये की नकदी सहित सोने की अंगूठी व घड़ियां चोरी कर पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए। पीड़ित डॉक्टर ने तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डा0 कपिल कुमार विगत 11 फ़रवरी को एक शादी समारोह में कंकरखेड़ा मेरठ गए हुए थे। जैसे ही वह अपने सरकारी आवास के घुसे तो वहां का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल प्रभारी अधीक्षक डा0 अमन गोपाल को चोरी की बाबत बताया।अस्पताल के सरकारी आवास में चोरी की बाबत पुलिस को सूचना दी गई। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन व क़स्बा इंचार्ज का कहना है कि डॉक्टर के सरकारी आवास से चोरी की घटना का केवल प्रयास किया गया चोरों को मकान के अंदर कुछ नहीं मिला। जबकि पीड़ित डाक्टर का कहना है कि उनका करीब तीस से चालीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं डॉक्टर कपिल का कहना है कि वह पुलिस के व्यवहार एसडीएम व सीओ से मिलेगें।
0 टिप्पणियाँ