डंपर की चपेट में आने से ऑटो सवार महिला की दर्दनाक मौत, पांच घायल, मासूम को नहीं आई खरोंच
नागल-सोमवार की सुबह टपरी मार्ग पर गांव भाटखेड़ी व सुभरी के बीच खनन से भरे डंपर व टेंपो की जोरदार भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करीब छह लोग घायल हो गए घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बढ़ेडी निवासी सोनू उर्फ काला अपने ऑटो संख्या UP11/CT/2975 में सहारनपुर से सवारी लेकर नागल आ रहा था कि सुबह करीब दस बजे जब वह गांव सुभरी से आगे भाटखेड़ी के निकट पहुंचा तो पीछे से आ रहे खनन से भरे एक डंपर ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो सवार गांव जौला डिडोली निवासी मंजू देवी पत्नी रिंकू सैनी 35 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पति रिंकू सहित टेंपो चालक सोनू, शेखपुरा कदीम निवासी भागमल, नाथीराम तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हैरत की बात है की ऑटो में सवार मृतक की करीब चार वर्षीय बच्ची देविका को खरोंच तक नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही मयटीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को अस्पताल भिजवाकर दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसमे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पोस्टमार्टम उपरांत सांय करीब साढ़े छह बजे गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ