Ticker

6/recent/ticker-posts

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

 चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। युवक की मौत की सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया। 

शारदा नगर स्थित पुल पर से युवक अतुल शर्मा अपनी बाइक से गुजर रहा था। कि तभी चाइनीज मांझे की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक अतुल शर्मा घायल हो गया। राहगीर युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।  मृतक युवक न्यू शारदानगर का निवासी बताया जा रहा है। युवक की मौत की सूचना से परिवार मे कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनो को रो-रो बुरा हाल है। मृतक के भाई गोल्डी शर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसकी भाई की मौत हो गई है। उन्होने चाईनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही।  चाइनीज मांझे से हर साल कई हादसे होते हैं। पुलिस के द्वारा भी प्रतिबंधित चाईनीज मांझे को लेकर कारवाई की जाती है। फिर भी शहर में चाइनीज मांझा कहा से आते है। जो जाचं का विषय है।  वहीं युवक कि मृत्यु पर पार्षदो ने अफ़सोस जताया। पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि जिला प्रशासन कि चाइनीज़ माँझे पर कठोर कार्यवाही के बाद भी कुछ लालची लोग अपने स्वार्थ के लिये इसको बेंच रहे हैं जो कि ठीक नहीं हैं । इससे बेज़ुबान जानवर और आदमी घायल और मर रहे हैं। मंसूर बदर ने जिला प्रशांसन से मांग कि हैं कि शारदा नगर और हॉस्पिटल पुल पर लोहै के पोल पर तार बंधवाने का काम करें जिससे मांझा नीचे ना आ पाए-पार्षद समीर अंसारी, आसिफ अंसारी, सईद सिद्दीकी, गुलज़ेब खान, ज़फर अंसारी, फ़राज़ अंसारी, हाजी नूर आलम, इज़हार मंसूरी, मोहर्रम अली पप्पू ने घटना पर अफ़सोस जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

75 वर्षो से लगातार बुलंदियों को चुम रहा है सोफिया स्कूल-सिस्टर मेबल