Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ होगा जल तो सुंदर होगा कल -मुखी बलविंदर सिंह

स्वच्छ होगा जल तो सुंदर होगा कल -मुखी बलविंदर सिंह

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षा एवं प्रेरणा से उनके जन्मदिन के मौके पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी फाउंडेशन संगत के सेवादार वर्दी पहने हुए झाड़ू फावड़े, दाँती लेकर गांव सलेमपुर में स्थित पूर्वी यमुना नहर के किनारे पर पहुंचे जहां उन्होंने कूड़ा करकट उठाकर सफाई अभियान चलाया। फाउंडेशन के मुखी बलविंदर सिंह ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन पर मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के साथ पूरे देश और विदेश में करीब 69 हजार स्थानों पर स्वच्छ होगा जल तो सुंदर होगा कल की विचारधारा के साथ सेवादारों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया है। सफाई अभियान के बाद में सत्संग भवन में लँगर का आयोजन किया गया जिसमें सेवादारों के प्रसाद पाकर पुण्य प्राप्त किया।इस दौरान मुखी बलविंदर सिंह, ज्ञान प्रचारक जयचंद, संचालक नत्थू सिंह, भूपेंद्र सिंह, मास्टर हरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मजीता, टीकम सिंह, अजय, पहल सिंह, मैनपाल सिंह, आदित्य सहित अनेक सेवादारों का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार