ग्लोकल विश्वविद्यालय में विधार्थियों को मेगा जॉब प्लेसमेंट ड्राइव के लिए किया गया जागरूक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता आई.ए.एस अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त श्री सुरेंद्र राम के द्वारा विधार्थियों को आगामी "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024" सहित आगामी "मेगा जॉब प्लेसमेंट ड्राइव" के बारे में जानकारी प्रदान की गई और विधार्थियों को भविष्य मे सफल करियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने तेजी से विकसित हो रहे रोजगार के बाजार में प्रासंगिक कौशल विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला और निरंतर सीखने और तकनीकी प्रगति को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अतिथि वक्ता ने बदलते वैश्विक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी बने रहने और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए मूल्यवान रणनीतियाँ भी साझा किये। व्याख्यान के दौरान श्री सुरेंद्र राम ने आगामी "वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2024" के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिखर सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और नौकरी के अवसर पैदा करने में कैसे सहायक हो सकते हैं। उन्होंने 02 मार्च 2024 को होने वाली ग्लोकल मेगा जॉब प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में एक विस्तृत घोषणा भी की । उन्होंने बताया के इस ड्राइव का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न उद्योगों में नौकरी के विविध अवसरों से जोड़ना है जिसमें अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिससे छात्रों को संभावित नियोक्ताओं के साथ सीधे बातचीत करने और आशाजनक कैरियर की संभावनाओं को सुरक्षित करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के परिसर निदेशक एवं प्रभारी रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. एस.पी पाण्डे, प्लेसमेंट निदेशक श्री सुनील कुमार,चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद् वसीम, सहायक ट्रांसपोर्ट मैनेजर मजिद अहमद सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में विधार्थि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ