Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में हुआ पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव मेराकी समारोह का आयोजन

 ग्लोकल विश्वविद्यालय में हुआ पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव मेराकी समारोह का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव 'मेराकी' का चौथा संस्करण का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा से उद्घाटित हुआ। यह समारोह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, फिर अतिथियों का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा के द्वारा दिया गया। इसके बाद, विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इस वार्षिकोत्सव का आयोजन परिसर निदेशक एवं प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, और इसका संयोजन संयुक्त रूप से डॉ. विजय कुमार, डी.एस.डब्ल्यू., स्वर्णिमा सिंह, एवं डॉ. वर्षा देवा द्वारा किया जा रहा है। समारोह का धन्यवाद भाषण ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया। उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, सी.एफओ ए.के सिंह (सीए), प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सहित कोर कमेटी के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी और हजारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उद्घाटन दिवस के द्वितीय चरण में विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैशन शो प्रतियोगिता में नम्रा पहला स्थान प्राप्त करती हैं, जबकि दानिश दूसरा स्थान प्राप्त करते हैं, और शाकिर राना तीसरे स्थान पर रहते हैं। इंडोर गेम्स हॉल में चल रही टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अबुबकर ओडूकले और निशात गौरी विजेता और मौ शाइम तथा सुप्रिया उपविजेता रहीं। चैस प्रतियोगिता में माधव गर्ग और दिविश्का उपाध्याय विजेता और मौ अनस तथा वैशाली उपविजेता रहीं। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में अलीशा मलिक विजेता और फौजिया उपविजेता बनीं, तथा तीसरे स्थान पर निकिता रही। प्रतियोगिता के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर मिस वैशाली, डॉ. इंद्रेश, और स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर तापसी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच