Ticker

6/recent/ticker-posts

ज़िंदगी में कामयाबी और तरक़्क़ी के तालीम हासिल करना ज़रूरी-नसीम आज़ाद

ज़िंदगी में कामयाबी और तरक़्क़ी के तालीम हासिल करना ज़रूरी-नसीम आज़ाद

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नसीम आज़ाद ने कहा कि ज़िंदगी में कामयाबी और तरक़्क़ी के लिए तालीम हासिल करना ज़रूरी है।हर किसी को तालीम हासिल करनी चाहिए।

मोहल्ला सराय स्थित मदरसा नासिरूल उलूम में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों का रिजल्ट घोषित हुआ जिन्हें देख बच्चों के चेहरे खिल उठे।आज़ाद भारत सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीम आज़ाद ने कहा कि हर माँ बाप को चाहिए कि अपने बेटे बेटियों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलाएं।क्योंकि ज़िंदगी में कामयाबी और तरक़्क़ी के तालीम हासिल करना ज़रूरी है।इससे हमारे समाज की तरक्की होगी और हमारी नई नस्लों का विकास उन्होंने कहा कि बच्चे जितना खेल कूद से ज़्यादा वक़्त पढ़ाई में लगाएं।डॉ राशिद वफ़ा ने कहा कि बच्चों को अपने और अपने वालिदैन के सपनो को साकार करने के लिए दिल लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए।तालीम रोशन मुस्तक़बिल की सनद है।प्रोग्राम का आगाज आरिफ तन्हा की नाते पाक से हुआ।मदरसा नासिरूल उलूम के नाजिम मोहतमिम कारी मुर्तजा ने कहा है कि हमारा स्टाफ बच्चों के साथ बहुत मेहनत करता है और अभिभावक का भी हमें हर प्रकार से सहयोग मिलता है।आरिफ़ तन्हा की नाते पाक से शुरू हुए कार्यक्रम की सदारत मौलाना सलमान अहमद व संचालन डॉ राशिद वफ़ा ने किया।इस दौरान पर हाफिज हसीन अहमद, हाजी नासिर अहमद, हाफिज मोहम्मद अली शान, मास्टर शाहनवाज, मास्टर केहर सिंह,कारी मोहसिन कारी मोहम्मद अजीम भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा