पीडीए गठबंधन को जिताने में अपनी विशेष भूमिका निभाने का काम करें महिला-श्रीमती अशोक पांडे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
महिला प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी डॉक्टर श्रीमती अशोक पांडे आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। कार्यालय पहुंचने पर डॉक्टर श्रीमती अशोक पांडे का महिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों अत्यधिक गंभीर है जिन्हें देखते हुए हमें सोच समझकर फैसला करना होगा ।उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव आज पूरे प्रदेश में विपक्ष के मुख्य भूमिका काम कर रहे हैं हमें उनके हाथों को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पीडीए गठबंधन को जीतने का काम करें। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद हसन एवं महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा कि देश में जाति धर्म के राजनीति के चल रही है और एक दूसरे के बीच खाई खोदने का काम किया जा रहा है जिसको हमें समाप्त करना होगा और आपसी सौहार्द को मजबूत बनाने के लिए वोट की चोट भाजपा को देनी होगी तभी देश प्रदेश में आपसी समन्वय बनाने वाली सरकार आ सकती है। नगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा एवं महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महजबी खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव हम सबके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है यह चुनाव देश के भाग्य का फैसला करेगा इसलिए हम सभी का दायित्व है कि दलित मुस्लिम अल्पसंख्यक पिछड़े को एकजुट करने का काम करें और महिलाओं के उत्पीड़न शोषण को रोकने के लिए सर्व समाज को सम्मान देने वाली सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश में नफरत की राजनीति हो रही है यह भविष्य के लिए अत्यधिक गंभीर है इस परंपरा को समाप्त करने के लिए हमें सपा के पक्ष में वोट करना होगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी हसीन अहमद राजदा विधानसभा अध्यक्ष सहारनपुर रामपुर रूबी कौशिक विधानसभा अध्यक्ष सहारनपुर देहात मिला देवी विधानसभा अध्यक्ष गंगो जिंदगी गुजर जिला सचिव श्रीमती साबरी फातिमा फरमाना बिल्किस सुनीता श्रीमती दर्शी श्रीमती रजनी बिल्किस अफरोज नाजिया शबनम श्रीमती किरण मीनाक्षी मुन्नी बबीता श्रीमती बबली वेदपाल पटनी आदि मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने की संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने किया
0 टिप्पणियाँ