Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जन समिति की बैठक आहूत की गयी। 

सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पोषण अभियान के निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की गई जिसमे टीएचआर प्लांट द्वारा विगत माहों से अनियमित आपूर्ति किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए नियमित आपूर्ति के साथ क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को होट कुक्ड मील योजना में आहार हेतु बर्तनों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु कन्वर्जेंस विभागों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ई-कवच एवं पोषण ट्रैकर एप गुणवत्तापूर्ण एवं समय से शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद में सघन अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आंगनबाडी केन्द्रों पर वजन मशीन आदि सभी उपकरणों को क्रियाशील रखें। सभी आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर शत-प्रतिशत होम विजिट सुनिश्चित करें। बच्चों एवं उनके अभिभावकों को खान-पान के बारे में जागरूक किया जाए जिससे उनके बौद्धिक एवं शारीरिक स्तर में सुधार आएगा। खेल खेल में बच्चों को हर तरह की शिक्षा दी जाए। शिक्षा को रुचिकर बनाया जाए तथा ऐप पर शत-प्रतिशत फिडिंग की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में बनने वाले आंगनबाडी केन्द्रों की गुणवत्ता उत्कृष्ट रखी जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव मांगलिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, परियोजना अधिकारी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्द लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सहारनपुर मे हुआ जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन