धूमधाम से स्थापित की गई सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा, बुरे कर्म से बचने का किया आव्हान
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने प्रतिमा भेंटकर स्थापित कराते हुए कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की सेवा करना उनके लिए परम सौभाग्य है जिसकी बदौलत वह आज इस काबिल हुए हैं। उन्होंने सभी से अपने बच्चो को पढ़ाने व बुरे कर्म से बचने की बात कहते हुए निर्धन कन्याओं की शादी कराने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि गुरुजी के प्रकाश पर्व के माह में सत्कार्य करने व संतो महापुरुषों की विचारधारा का अनुसरण करने वाले व्यक्ति का जीवन धन्य होता है। उन्होंने सभी से बड़ेजनो का सम्मान करने और आपसी प्रेम सद्भाव से रहने की बात कही। कार्यक्रम से ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महात्मा सरजीत दास, महात्मा राजपाल दास, कमल दास, धीरसिंह, बिरम, खुशीराम, सुंदर, राजू, कंवरसेन, अरविंद, विजयपाल, अश्वनी, अंकुश, प्रिंस, इलू बर्मन, प्रदीप कुमार व राजबीर सिंह समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ