Ticker

6/recent/ticker-posts

संतगुरु रविदास जी ने दिया समानता का संदेश-जयराम गौतम

 पठानपुरा व अनंतमऊ में स्थापित की भव्य प्रतिमा

 संतगुरु रविदास जी ने दिया समानता का संदेश-जयराम गौतम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर. मल्हीपुर रोड स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान के सौजन्य से संगमरमर की भव्य प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई।  प्रतिमा स्थापना से पूर्व ग्रामीणों द्वारा फूलो की बरसात कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि विश्व में समानता व भाईचारे का संदेश देकर गुरुजी ने सभी मानव जीवो का उद्धार किया है जिनके विचारो पर चलकर आज मानव जीवन धन्य हो रहा है। पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से सामाजहित में सहयोग कर समय का सदुपयोग करने की बात कही। इस दौरान महात्मा राजपाल दास, महात्मा सुरेंद्र दास, परमाल सिंह गोंदवाल, सौरभ कुमार, प्रियांशु, संजीत, शुभम, विजय, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र मिस्त्री, नेकीराम, ज्ञानचंद, राजकुमार, जयसिंह, शिवकुमार, अनिल कुमार व अक्षय कुमार समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

उधर गांव अनंतमऊ में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की भव्य प्रतिमा गांव में परिक्रमा कर धूमधाम से स्थापित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के विचारो से जीवन को नई प्रेरणा और मन को आत्मिक शांति मिलती है। जिनकी विचारधारा से प्रेरित होकर उनके द्वारा जनपदभर के गुरुघरो में प्रतिमा भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम  से पूर्व ग्रामीणों द्वारा जयराम गौतम प्रधान का भव्य स्वागत किया गया जहां पर उन्होंने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बच्चो व महिलाओं द्वारा भजन गाकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान पत्रकार एसडी गौतम, महात्मा देशराज दास, महात्मा सुरेंद्र दास, महात्मा राजकुमार दास, परमाल सिंह गोंदवाल, अजीत सिंह, गुलाब सिंह, सन्नी कुमार, भावना सिंह, काजल, बिनेश प्रधान, इलू, ब्रिजेश जेई, रूपेश कुमार, नाथीराम, रमेश प्रधान, मेहर दास,  सोमपाल, श्यामलाल, नितिन कुमार, दीपक कुमार, बिट्टू समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक