Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी से लैस होंगी ग्राम पंचायतें

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी से लैस होंगी ग्राम पंचायतें

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना, जिला स्वच्छता समिति एवं त्रिनेत्र योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।बैठक में व्यक्तिगत शौचालय हेतु अनुदान राशि का प्रेषण, ओडीएफ प्लस के अंतर्गत राजस्व ग्राम के मार्किंग की समीक्षा, सामुदायिक शौचालय संचालन एवं रखरखाव, अंतर्विभागीय समन्वय से आईईसी गतिविधियों के संबंध में चर्चा गोवर्धन परियोजना, ऑपरेशन त्रिनेत्र आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जनपद में कुल 884 सामुदायिक शौचालयों के सापेक्ष 859 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर शेष 25 सामुदायिक शौचालयों हेतु उपजिलाधिकारियों को भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओं तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के निर्मित सार्वजनिक स्थलों एवं पंचायतो को हस्तांतरित परिसम्पत्तियो की सुरक्षा, योजनाओ के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य का अच्छादन का आंकलन/अनुश्रवण तथा ओडीएफ प्लस होने में प्रयोग हेतु समस्त ग्राम पंचायतो में यथा संभव सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि कार्यक्रम हेतु सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर उन ग्राम पंचायतो का चयन किया जाए जिन ग्राम पंचायत में आपरेशन कायाकल्प, गौशाला निर्माण, आंगनवाड़ी केन्द्र का कार्य पूर्ण हो चुका हो।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतो मे सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम ग्राम पंचायतो के प्रमुख स्थलों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख मार्गां, ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार, मुख्य चौराहे एवं तिराहे आदि पर लगवाया जायेगा। परन्तु व्यक्तिगत स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने पर प्रतिबंध होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के विशेष अभियान मिशन शक्ति को ग्रामीण एवं दूर दराज क्षेत्रों में लागू करने में सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इसकी सहायता से आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने, लोगों को जागरूक करने, मौसम संबंधी जानकारी तथा चेतावनी जन सामान्य तक पंहुचाने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात श्री सागर जैन, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री इंद्रपाल सिंह, उप निदेशक कृषि डॉक्टर राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन