Ticker

6/recent/ticker-posts

भाटखेड़ी में धूमधाम से निकाली गई संत रविदास जी महाराज की शोभायात्रा

भाटखेड़ी में धूमधाम से निकाली गई संत रविदास जी महाराज की शोभायात्रा

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर गांव में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, सभापति मानसिंह सैनी व राजपाल सिंह खुराना द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। 

शोभायात्रा सतगुरू रविदास मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए सतगुरु रविदास आश्रम से होकर संत रविदास मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में चल रही संगत द्वारा जयकारे तथा झंकार बैंड द्वारा वाणियो से माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में बनाई गई संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, गौतम बुद्ध, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर व ज्योतिबा फूले की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। सर्वाधिक बोली लगाकर राजपाल सिंह खुराना को सबसे अधिक बार रथ का सारथी बनने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, सुरेश प्रधान, पदम सैनी, पोपीन खुराना, सोल्हु बीडीसी, अभिषेक कुमार, गिरवर कश्यप, रवि भास्कर, बिजेंद्र सिंह, अमरीश खुराना, रमेश, अंकित खुराना, शिवदयाल, पुष्पेंद्र सिंह, विकास सैनी, अरूण गौतम, इसमपाल, जयपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय, सुखपाल, परमजीत, कुलदीप सैनी, परमाल, राजकुमार, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, मनीष खुराना, हरिराम, बंटी, संदीप कुमार, पंकज कश्यप, जगदीश, लोकेश कुमार, सागर, अनिल कुमार, राजेश, सौरभ खुराना, गोविंदा, राहुल खुराना, कल्लू, धारासिंह, राकेश व मांगेराम समेत सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण