Ticker

6/recent/ticker-posts

रहीमपुर व कादरपुर में परिक्रमा कर पुष्प वर्षा के साथ धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

रहीमपुर व कादरपुर में परिक्रमा कर पुष्प वर्षा के साथ धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा 

रिपोर्ट-एसडी गौतम

बेहट-क्षेत्र के गांव रहीमपुर व कादरपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की भव्य प्रतिमा गांव में परिक्रमा पश्चात धूमधाम से स्थापित की गई। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि गुरुजी की विचारधारा पर चलते हुए प्रत्येक गुरुघर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित कराने व निर्धन कन्याओं की शादी कराकर बच्चो को शिक्षित बनाना ही उनका उद्देश्य है जिसपर वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी से नशे जैसी बुरी आदतों को छोड़ने व बच्चो को पढ़ाने की अपील की। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के दिखाए हुए मार्ग से समाज में बदलाव आया है उन्होंने सभी से बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान में निहित अधिकारों को प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम से पूर्व जयराम गौतम प्रधान का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महात्मा तेल्लुदास, महात्मा भोलेनाथ, सुभाष गौतम, राजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, जातीराम, सुरेशचंद, ब्रिजेश कुमार, अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सुबोध कुमार, दिनेश, अमित, प्रदीप कुमार, सोनिया, कोमल, भावना सिंह व पूजा समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। उधर गांव उसंड में सतगुरु रविदास आश्रम में झंडारोहण कर सत्संग का शुभारंभ कर आरती का आनंद लिया। इस अवसर पर महात्मा विनय दास, महात्मा राजू दास, मूलचंद चौहान, विक्रम दास, रविंद्र कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप, महिपाल सिंह व राजकुमार समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे। उधर गांव कादरपुर में परिक्रमा के दौरान पुष्पवर्षा कर धूमधाम से प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान बबलू भगत, बालचंद, कुलदीप, सौरभ, प्रिंस कुमार, इलू बर्मन, शिवकुमार व मेघराज समेत सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज