Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा सुरक्षा एवं पर्यावरण समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा सुरक्षा एवं पर्यावरण समिति की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी।

डीएम ने मै0 स्टार पेपर मिल एवं राकेश केमिकल के आस-पास प्रदूषण से हो रही कठिनाईयों का निराकरण के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों के आस-पास साईलेंस जोन घोषित किये जाने तथा साईन बोर्ड लगाए जाने की बात कही ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। जनपद में जैविक खेती को अपनाने के लिये अधिक से अधिक प्रयास किये जाने के साथ ही कृषकों को प्रशिक्षित भी किया जाए।उन्होने पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होने निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने करने के लिए जुर्माने की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तालाबों के सुंदरीकरण कार्य को नमामि गंगे में शामिल करें। प्रत्येक स्कूल में सहजन के पौधों को रोपित करने के आदेश दिए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, डीएफओ श्री गौतम राय, डीएफओ शिवालिक श्वेता सेन, परियोजना निर्देश डीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित उद्योगबंधु श्री अनूप खन्ना, अनुपम गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना