Ticker

6/recent/ticker-posts

महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के द्वारा संस्थाओ को प्रमाण पत्र किये वितरित

महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के द्वारा संस्थाओ को प्रमाण पत्र किये वितरित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -टीबी के मरीज़ो को दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल मे प्रशासन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह मे  महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के कर कमलो से टीबी के मरीजों को पोषण किट वितरित की गयी, साथ साथ पिछले वर्षो से लगातार किट वितरण मे सहयोग करने वाली संस्थाओ को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गये,

जिन संस्थाओ को कार्यक्रम उनमे आई टी सी लिमिटेड के हर्षित कुलिन देसाई,एच टी सी वेलफेयर सोसायटी के डा रमनप्रीत सिंह, लायंस क्लब सेन्ट्रल के स.हरप्रीत सिंह गोगिया, सीनियर सिटीज़न वेलफेयर सोसायटी के टी एस चन्नी जी,एंटी करप्शन फाउंडेशन के गौरव गाबा,रोटरी क्लब सहारनपुर जोन से कर्नल संजय मिढ़ा,ह्यूमन वेलफेयर के मोहमद आलम, भूमि एक आधार से विकास कुमार, आह्वान से कामिनी को विभाग की और से चयनित किया गया था इस कार्यक्रम मे जिले के समस्त मन्त्रीगण, जिला प्रशासन के एवं पुलिस प्रसाशन के समस्त उच्चाधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग की और से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजीव मांगलिक, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा कुणाल जैन, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला, पीपीएम कॉर्डिंनेटर परविंदर यादव, पवन, प्रदीप व सन्नी के अलावा श्री के एल अरोड़ा,पामीश,सुभेन्दू दास आदि सहयोगी संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम