Ticker

6/recent/ticker-posts

एक गैंगस्टर आरोपी ने दोस्त के भाई की गर्दन पर छुरी से वार कर सुलाया मौत की नींद

एक गैंगस्टर आरोपी ने दोस्त के भाई की गर्दन पर छुरी से वार कर सुलाया मौत की नींद

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-मामूली सी बात को लेकर एक गैंगस्टर आरोपी ने अपने ही दोस्त के भाई की गर्दन पर छुरी से वार कर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया।घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने तहरीर पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

घटना मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे मौहल्ला पीपल तला के अब्दुल क़रीम चौक की है। राशिद कुरैशी ने तहरीर में बताया कि मेरे बडे पुत्र सद्दाम व मौहल्ले के ही निवासी मुंतजीर के साथ दोस्ती थी।चार दिन पूर्व उसके पुत्र सद्दाम ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। लगभग गयारह बजे मेरा दूसरा पुत्र शावेज उम्र 25 वर्ष मेहमानों के लिये घर से नाश्ता लेने को निकला तो रास्ते मे उसे मुंतजीर व नदीम पुत्रगण आबिद मिल गए। मेरे बेटे ने मुंतजीर से कहा कि मेरे भाई के पास बैठना उठना नही छोड़ता तेरी गलत संगत की वजह से हमारा घर बर्बाद हो गया। बस इतना कहते ही मुंतजीर ने पेंट से छुरी निकालकर शावेज की गर्दन में उतार दी जिससे गले से खून के फव्वारा छुट गया व घायल वहीं पर गिर पड़ा। घटना के बाद दोनों भाई फरार हो गए दो प्रत्यक्ष दर्शियों के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी आनन फानन में लोग घायल को अस्पताल उठा ले गए परिजनों में कोहराम मच गया। घायल को तत्काल हायर सैंटर रैफर किया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ पुलिस,कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची आरोपियों के घर पर भी कोई नही मिला। पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।मौहल्ले के लोगों का कहना है कि मृतक बेहद शरीफ लड़का था जो कि कपड़े की फेरी कर घर की गुजर बसर करता था।दिन दहाड़े हुई हत्या से हर कोई सन्न रह गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने मनाई चौधरी चरण सिंह जी की जयंती