खुशहालीपुर, तकीपुर व भगवतपुर में शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से की गई संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापित
बिहारीगढ़-क्षेत्र के गांव तकीपुर, खुशहलीपुर खुर्द व भगवतपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की भव्य प्रतिमा को गांव में परिक्रमा/ शोभायात्रा कराते हुए धूमधाम से स्थापित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष विनोद कुमार व जयराम गौतम प्रधान द्वारा गुरु चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रतिमा भेंटकर्ता समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान का ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया गया।
गांव भगवतपुर में संत रविदास मंदिर प्रांगण में विचार रखते हुए मुख्य अतिथि जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज के पवित्र जन्म माह में सेवा का को अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है उसके लिए वह सर्व समाज में आभारी है उन्होंने सभी से अपने बच्चो को शिक्षित बनाने की अपील करते हुए गंदे खान पीन छोड़ने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलकर मांस शराब जैसी बुरी आदतों को छोड़ने की बात कहते हुए बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के मिशन को पूरा करने की अपील की। कार्यक्रम में महात्मा मांगेराम दास व भाकियू तोमर तहसील महामंत्री राजू कश्यप ने विचार रखे। इस दौरान वेदप्रकाश, बाबूराम, निखिल, रविकुमार, डॉ० प्रवीण कुमार, मेनपाल, अंकित कुमार, गौतम, मनमोहन, अशोक, सौरभ, राकेश कुमार, अशोक डीलर व अजय कुमार समेत सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा। गांव तकीपुर में गौतम प्रधान के सौजन्य से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की भव्य प्रतिमा की शोभायात्रा के रूप में परिक्रमा कर मंदिर में धूमधाम से स्थापित की गई। इस अवसर पर महिपाल सैनी, प्रधान तपेंद्र सैनी, अनुज कुमार, अमरनाथ, ओमपाल, मिस्त्री कंवरपाल, सतेन्द्र कुमार, संजय सैनी, प्रिंस, इलू बर्मन, सक्षम गौतम, धर्मसिंह, मांगेराम, फूलसिंह, गौरव, प्रदीप, आकाश, संदीप, सुधीर सैनी समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।गांव खुशहलीपुर खुर्द में भी जयराम गौतम प्रधान के सौजन्य से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज जी संगमरमर की प्रतिमा गांव में परिक्रमा कर मंदिर में स्थापित की गई। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की भव्य प्रतिमा व मुख्य अतिथि जयराम गौतम प्रधान का पुष्प वर्षा व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अरविन्द कुमार, रामकुमार दास, पिंकल कुमार, स्वराज, प्रदीप कुमार, चंद्रपाल, मिंटू, कबूल सिंह, रविप्रकाश, अवनीश, रजनीश नानू, धर्मसिंह, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, शेखर, संजय, अजीत, विजय व नेपाल सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ