लडकियां शिक्षित होंगी तो वह समाज में इज्जत की जिन्दगी गुजार सकती हैं -चौधरी इरफान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
चौधरी इरफान अहमद ने कह्वा कि बेटियों की तालीम पर रौशनी डालते हुए कहा कि लड़कियों को अच्छी तालीम दी जाए अगर लडकियां शिक्षित होंगी तो वह समाज में इज्जत की जिन्दगी गुजार सकती हैं और समाज को तालीम की रौशनी उज्जवल कर सकती हैं उन्हों ने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने और उन की अच्छी तरबियत करने के साथ उन्हें अच्छा इंसान बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर असलम मिर्जा, हाजी गुफरान कुरैशी, हाजी तौकीर, कारी शमशाद, कामिल भाई, डाo एम एस थानवी, हाजी रिजवान, मुफ्ती मु. सालिम कासमी,मुफ्ती मु. नासिर अय्यूब कासमी बढ़िया,कारी सईदुज्जफर डा. शहनवाज आदि के अलावा बडी संख्या में लोगों ने शिरकत की। सेमिनार का संचालन मुफ्ती मुजीबुर्रहमान मजाहिरी ने किया
0 टिप्पणियाँ