Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापार बंधु की बैठक हुई आयोजित

 व्यापार बंधु की बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी।

इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित थे।व्यापारियों द्वारा रेहडी, पटरी लगाए जाने से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये कि स्थान चिन्हित कर वेंडर जोन बनाया जाए जिससे रेहडी पटरी वालों को स्थान मिल जाए और कहीं पर अतिक्रमण की स्थिति भी न बने। बाजारों एवं मुख्यमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिए।बैठक में आरके मिश्र ने कम्पनी बाग में बनाए गए 04 सुलभ शौचालय को एक सप्ताह के अंदर चालू करने के निर्देश दिए। बड़तला यादगार में दीनानाथ बाजार से जैन मंदिर तक सड़को की सिल्ट की सफाई कराने के निर्देश दिए। प्रताप नगर में सौंदर्यकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नवीन नगर में बच्चा पार्क की सफाई व्यवस्था एवं उसमे सौंदर्य करण आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर  संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, आयुक्त प्रशासन राज्यकार एपी सिंह, अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी, सहित व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज