ग्लोकल विश्वविद्यालय मे धूमधाम से हुआ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
माता सरस्वती की मूर्ति की परंपरागत रूप से दो दिन पूजा अर्चना की गई तथा रात्रि जागरण किया गया। इस प्रकार की पूजा अर्चना की प्रेरणा परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे ने दी तथा संयोजन डॉ. शोभा त्रिपाठी ने किया। प्रातः माननीय कुलपति प्रोफेसर पी. के. भारती के कर कमलों द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती माता की पूजा- आरती के उपरांत ढोल नगाड़ों के उत्साहित स्वरों के बीच माता की मूर्ति विसर्जन हेतु उठायी गयी।छात्र छात्राएं अबीर -गुलाल खेलते व भजन गाते हुए मूर्ति के साथ पूर्ण श्रद्धा से विसर्जन स्थल तक गए। जहां इस कामना के साथ माता की मूर्ति का विसर्जन किया गया कि माँ सरस्वती अपने आशीर्वाद से समस्त विश्व का कल्याण करें और अपनी कृपा बनाए रखें। अन्य गणमान व्यक्तियों मे चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, प्राचार्य आयुर्वेद कॉलेज प्रोफेसर जॉन फिनबे, डिप्टी रजिस्ट्रार विनय यादव ,असिस्टेंट रजिस्ट्रार ,विभय दुबे व अतुल पांडे, असिस्टेण्ट एडमिन ऑफिसर अमर सिंह ,नॉन टीचिंग स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ