ग्लोकल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव मेरकी में छात्र - छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
टग ऑफ़ वार में पैरामेडिकल कॉलेज एवं ग्लोकल लॉ स्कूल की टीम बनी विजेता
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, डीन अकादमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, डॉ. प्रीतम सिंह पंवार, सहित आयोजन समिति के डॉ. संजीव नांदल, डॉ. पूनम, हैदर मलिक, डॉ. गुरुसेवक सिंह, मोहम्मद हारिश, अमर कुमार, विजय गोयल, हरिओम सुनेर, सिमरन, निकिता, प्रतिभा फोगट, शालू विश्वकर्मा, अनुज कुमार, शुभास रतौरी. मोहम्मद शादाब सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी और हजारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहे संपन्न हुआ।आकर्षण का केंद्र रहे टग ऑफ़ वार प्रतियोगिता की महिला श्रेणी में विजेता ग्लोकल लॉ स्कूल, टेक्नोलॉजी स्कूल और नेचुरल साइंस स्कूल की टीम रही एवं उपविजेता नर्सिंग स्कूल की टीम रही। पुरुष श्रेणी में विजेता पैरामेडिकल स्कूल की टीम रही एवं उपविजेता कृषि स्कूल की टीम रही। इस प्रतियोगिता का संयोजन शिव कुमार ने किया । वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नर्सिंग स्कूल विजेता रही, जबकि उपविजेता फार्मेसी कॉलेज की टीम रही।
इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ संजीव कुमार ने किय। टग ऑफ़ वार और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ज़ैद चौधरी और गौतम पवार रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान अलका को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर नूर आज़म रही और तीसरे स्थान पर अबू बकर रहे । इस प्रतियोगिता का संयोजन वैशाली, अब्दुल मालिक, साकिब मोहम्मद शादाब ने किया और निर्णायक मंडल में डॉ अब्दुल हफ़ीज़, गौरव त्यागी रहे।मेहंदी प्रतियोगिता एवं फूल सजावट प्रतियोगिता में पहला स्थान वैशाली को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर सुमय्या नाज़ रही और तीसरे स्थान पर नमरा खान रही । इस प्रतियोगिता का संयोजन निकिता कोहली, आफरीन खान ने किया और निर्णायक मंडल में डॉ विजय कुमार, प्रीति, कहकशा, विधि रहे। दो मिनट्स फेम प्रतियोगिता में पहला स्थान मोहम्मद ग़ाज़ी को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर अनस की टीम रही और तीसरे स्थान पर आसिफ की टीम रही । इस प्रतियोगिता का संयोजन आश्रिता दुबे, राश्दा रहमान, फौज़िया ने किया और निर्णायक मंडल में मोहम्मद मुर्तज़ा, गुरदीप पंवार रहे।नाटक प्रतियोगिता में विजेता सुहैल की टीम रही, जबकि उपविजेता यासिर की टीम रही । इस प्रतियोगिता का संयोजन सूफियान मिर्ज़ा ने किया और निर्णायक मंडल में डॉ वसीम अहमद , पुष्पेंद्र कुमार रहे। मेकओवर कलाकार प्रतियोगिता में पहला स्थान अरीबा को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर आफरीन रही और तीसरे स्थान पर विनीता रहे। इस प्रतियोगिता का संयोजन खुशबु कौसर, सुमय्या ने किया और निर्णायक मंडल में आश्रिता दुबे, रेचल, फहीम, चंद्रशेखर रहे।फूल सजावट प्रतियोगिता में पहला स्थान सुमय्या नाज़ को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर दानिश अराफात रहे । इस प्रतियोगिता का संयोजन खुशबु कौसर, सना ने किया और निर्णायक मंडल में डॉ विजय कुमार, प्रीति, कहकशा, विधि रहे
0 टिप्पणियाँ