सतगुरू रविदास जी की कथा सुनने से होता है आत्मिक सुख का आभास
रिपोर्ट-एसडी गौतम
लक्सर-क्षेत्र के गांव डोसनी में चल रही संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की सात दिवसीय अमृत कथा का आयोजन किया गया। कथा के चतुर्थ दिन प्रवचन करते हुए कथावाचक शीलदास जी महाराज ने बताया कि सतगुरु रविदास जी महाराज की कथा सुनने से मन को आत्मिक सुख का आभास होता है
कार्यक्रम में खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि अनेको गुरुघरो में विशेष सेवा देकर व रुड़की स्थित घाट पर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की भव्य प्रतिमा लगवाकर विधायक उमेश कुमार ने समाजहित में बेहतर कार्य किया है। वीडियो कॉल के माध्यम से विधायक उमेश कुमार ने सभी से गंदे खान पीन छोड़ने व अपने बच्चो को शिक्षित बनाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप के बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से गुरुजी के बताए सतमार्ग का अनुसरण करने की बात कही। इस दौरान धर्मपाल, दीपक कुमार, अंकित कुमार, रामकुमार, डॉ० विजय कुमार, विजयपाल, प्रिंस, विक्रांत, सुनील, मनोज कुमार, धर्मसिंह, राजपाल, इलू बर्मन, गोविंद व मोनू समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ