Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र में दूसरे दिन भी धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जयंती महापर्व

क्षेत्र में दूसरे दिन भी धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जयंती महापर्व

रिपोर्ट -एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहनपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार एसडी गौतम व भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने संयुक्त रिबन काटकर किया गया। शोभायात्रा गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार नागल स्थित मंदिर से होते वापस मीरपुर मोहनपुर मंदिर में आकर संपन्न हुई। इस दौरान राहुल सिंह, अंकित, सिंपल, अरविंद मास्टर, अजय कुमार, बाबुल, आकाश, विशाल, रोबिन, मोतीराम समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

गांव खजूरवाला में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई जिसमे मनफूल सिंह ने सर्वाधिक बोली लगाकर गुरुजी के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया तो दूसरे बोलीदाता सत्यवीर सिंह रहे। शोभायात्रा में कुटीया व देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां मुख्य केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में आगे चल रही लड़कियां व महिलाए हाथ में झाड़ू से सेवा करती नजर आई तो वही ग्रामीण फूलो की वर्षा करते रहे।इस दौरान भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, पत्रकार एसडी गौतम, महात्मा अनिल दास, महात्मा जगपाल दास, ग्राम प्रधान दलसिंह, पदम मिस्त्री, अनिल कुमार, तेल्लुराम, नत्थलू प्रधान, तेजपाल, लिल्लु मिस्त्री, महक सिंह, हिमांशु बोधि, कालूराम, मनोहर लाल, सोनू मास्टर, गौतम सिंह, सतेन्द्र कुमार, किरणपाल, सुरेंद्र राणे, सूरजपाल, आकाश राज, नेत्रपाल, भागमल प्रधान, मोहन बीडीसी, रणजीत, मांगेराम व विनय समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

गांव साधारणसिर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर रात्रि में सत्संग व दिन में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बनी सुंदर झांकियां मनमोहक बनी रही। इस दौरान अकलचंद बीडीसी, बिरम सिंह, रांभा प्रधान, सुरेश प्रधान, कुलदीप दास, सोनू भाटिया, बाबूराम, योगेंद्र राणा, सुभाष मिस्त्री, रविंद्र भाटिया, ऋतिक प्रधान, लोकेश राणा, रोशन मिस्त्री, लक्की सम्राट, मांगेराम, अरविंद, रमेश, जयकुमार, संजीव कुमार, बीडीसी सन्नी भाटिया, शानू व अंकित भाटिया समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। गांव दगडोली में भी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की शोभायात्रा निकालकर जयंती मनाई गई। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज कुमार, तिलकराम, प्रताप सिंह, अंकित कुमार, नाथीराम, राजपाल, डॉ० द्वारिका, कंवरपाल, अशोक मास्टर, राजा, कुलदीप, रोहित, दानवीर, कांस्टेबल लविश कुमार व फसीह अकरम समेत आदि मौजूद रहे।गांव जोला डिंडोली में संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे सर्वाधिक बोली लगाकर सुलेख गौतम ने अपने पिताजी अतर सिंह को रथ का सारथी बनाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति प्रणेश कुमार, अमन कुमार, साधुराम, अजय कुमार, संदीप गौतम, चंदकिरण, मनोज कुमार, राजू, राजपाल डीलर, अमित मास्टर, पंकज मास्टर, कलवा भगत, डॉ० सोनू, राजकरण, अंकुर मैनवाल व शुभम समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

गांव सुहागनी में भी राहुल राज गौतम, अजीत सिंह ठेकेदार, यशपाल भगत, दिनेश, विपुल व प्रवेश कुमार, रिंकू समेत आदि मौजूद रहे। गांव आमकी दीपचंदपुर में भी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान यशपाल सिंह, सतपाल अमीन, सचिन, पंकज, विश्वदीप, डॉ० मोहित, बाबूराम व मनीष बालियान समेत आदि मौजूद रहे।गांव दंंघेड़ा, पीरड, कपासा व सुभरी ख्वाजा, नासीरपुर डिगोली व सलेमपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। शोभायात्राओं के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा जिनसे थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह लगातार संपर्क बनाए रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार