Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम के पार्षदो का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त संजय चौहान से मिला

नगर निगम के पार्षदो का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त संजय चौहान से मिला

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम के पार्षदो का दल प्रतिनिधि मंडल  पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर और मोहर्रम अली पप्पू के नेतृत्व में बंद पड़े सलाटर हॉउस को चलवाने और बूढ़ी माई के नाले में गिरने से बच्चे की मौत पर परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने व खुले नालो को कवर करवाने के लिये नगर आयुक्त संजय चौहान से मिला।

इस अवसर पर पार्षद मंसूर बदर ने बताया की उत्तरप्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 114 निगम के अनिवार्य कर्तव्य में यह शामिल हैं की नगर निगम फ़ूड चेन को बाधित नहीं होने देगा। नगर निगम स्वयं वेकल्पिक व्यवस्था कर कमेला को चलाये और पूर्व में भी नगर पालिका और निगम ने स्वयं इसको संचालित करता रहा हैं । मंसूर ने कहा की कमेला बंद होने से हज़ारो लोग बेरोज़गार हो गए हैं।निगम को प्रत्येक दिन आर्थिक हानि हो रही हैं । उन्होंने कहा की आगे रमज़ान हैं । जिसको ध्यान मे रखते हुये अविलम्ब कमेला संचालित किया जाये । नगर आयुक्त ने पार्षद प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया की जल्द ही इस पर काम होगा । इस अवसर पर पार्षद मोहर्रम अली पप्पू और अहमद मलिक ने कहा की निगम को अविलम्ब कमेला का स्वयं संचालन करना चाहिए।उन्होंने बूढ़ी माई के पास खुले नाले में गिरने से हुए बच्चे के परिवार को तुरंत आर्थिक मदद करवाने की मांग भी की ।पार्षद सईद सिद्दीकी,इज़हार मंसूरी, गुलज़ेब खान ने कहा की नगर में जहाँ जहाँ खुले नाले हैं वो कवर होने चाहिए । पार्षद ज़फर अंसारी, समीर अंसारी, आसिफ अंसारी और रईस पप्पू ने कहा की ऐसी घटना दोबारा ना हो निगम को ऐसा प्रयास करना चाहिए और कमेला जल्द से जल्द खुलना चाहिए ।क्योंकि इससे अवैध कटान को बढ़ावा मिल रहा है। जिससे लेकर कभी भी कोई बड़ा बिखेड़ा हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश