Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी एस.पी.ट्रैफिक से मिल समस्याओं से अवगत कराया

व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी एस.पी.ट्रैफिक से मिल समस्याओं से अवगत कराया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं महानगर महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में एस. पी. ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा से उनके कार्यालय में मिला तथा यातायात व्यवस्था को लेकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने एस.पी. ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा को बताया कि महानगर में रेलवे रोड पर रोडवेज बसों को एवं अम्बाला रोड पर प्राइवेट बसों को चालक व परिचालक व्यापारियों की दुकानों के सामने खड़ा कर देते हैं और बसें घंटों खड़ी रहती है, जिस कारण व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इन बसों के लिए स्थायी व्यवस्था करायी जाये ताकि व्यापारियों व आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।श्री मनोचा व श्री चावला ने कहा कि महानगर में चौराहों पर ट्रैफिक लाईटें तो लगी हैं, कुछ समय संचालित रही उसके बाद बन्द हो गयी जिससे यातायात व्यवस्था पुनः उसे ढर्रे पर आ गयी है। यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए इन ट्रैफिक लाईटों को पुनः संचालित कराया जाये ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू चल सके तथा जाम के झाम से छूटकारा मिल सके। व्यापारियों ने मांग की महानगर में ई-रिक्शा का कोई रूट नहीं है, जिस कारण पूरे शहर में ई-रिक्शा दौड़ती हैं, और जाम का कारण बन रही है। इन ई-रिक्शाओं के लिए एक निरित रूट बनाया जाये ताकि जाम से बचा जा सके ।व्यापारियों ने मांग की कि पुराने बाजारों मोरगंज, शहीदगंज, चौकी सराय आदि बाजारों में ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि इन बाजारों में सुरक्षा व यातायात सुचारू रूप से चल सके इसके लिए यातायात पुलिस की महती आवश्यकता है। इन बाजारों में यातायात पुलिस की व्यवस्था करायी जाये । एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया जायेगा ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महानगर महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, राम राजीव सिंघल, आर. के. मल्होत्रा, राजकुमार विज, गुलशन अनेजा, सूरज ठक्कर, मदन लाम्बा, नीरज जैन, संजय भसीन, सुरेश सलूजा, अनुभव शर्मा, संजय गुप्ता आदि व्यापारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक हुई आयोजित