Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिन में शहर के पांचों पुलों पर बांध दिए जायेंगे तार

 तीन दिन में शहर के पांचों पुलों पर बांध दिए जायेंगे तार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पुलों पर चाइनीज़ मांझे से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए आज से शहर के पुलों पर तार बांधने का काम नगर निगम द्वारा शुरु कर दिया गया है। तार बांधने का काम शहर के पांचों पुलों पर किया जायेगा। 

नगरायुक्त संजय चौहान ने पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गत दिवस शहर के सभी पुलों पर साइड में लोहे की इनलेरन या रॉड लगाकर उस पर तार बांधने के निर्देश दिए थे ताकि मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। नगरायुक्त का कहना था कि चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं अधिकांशतः पुलों पर ही होती है, चंूकि पुलों की ऊंचाई भवनों की छतों के लगभग बराबर होती है, इसलिए पुलों पर ज्यादा हादसे होने की संभावना रहती है। नगरायुक्त के आदेशों के अनुपालन में आज से शहर के पुलों पर तार बांधने का काम शारदा नगर पुल से ही शुरु किया गया है। वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में उड़ायी जा रही पतंगों के कारण शारदानगर पुल पर ही कई हादसे हुए हैं। अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम ने बताया कि चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए शहर के सभी पांचों पुलों-ढमोला पुल, शारदा नगर पुल, कोर्ट रोड पुल, हॉस्पिटल पुल व अम्बाला रोड पुलों पर ये तार लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क से 15 मीटर की ऊंचाई पर ये तार बांधे जा रहे हैं। तार बांधने का कार्य तीन दिन में पूरा कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन