Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्नदाता के लिए सरकार ने बीएसएफ व आरपीएफ तैनात कर रखी है जो दुर्भाग्य पूर्ण-नीरज चौधरी

अन्नदाता के लिए सरकार ने बीएसएफ व आरपीएफ तैनात कर रखी है जो दुर्भाग्य पूर्ण-नीरज चौधरी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुरमनिहारान-भाकियू पथिक के कैम्प कार्यालय ब्लाक कॉलोनी में आयोजित बैठक में पुलवामा में माँ भारती के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा किसान आंदोलन पर चर्चा की गई।

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा की भारत कृषि प्रधान देश है दिल्ली किसान आन्दोलन 378 दिनों तक चला था तब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा किया था लेकिन आज तक किसानों की एमएसपी,कर्ज माफी, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू आदि माँगें नही मानी गई हैं।मजबूर होकर पंजाब,हरियाणा के हजारों किसान अपने मांगो को लेकर दिल्ली कूच कर रहे थे लेकिन शंभू बोर्डर पर कांटे, कीलें, सीमेंट व लोहे की दीवार सडकों पर बना दी है किसानों के ऊपर तानाशाही भाजपा सरकार ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे व प्लास्टिक व रबर की गोलियां , कैमिकल पानी की बौछार छोडी जा रहे हैं जिससे सैकडों किसान भाई घायल हो गए हैं।बोर्डर पर भारत व पाकिस्तान की सीमा जैसे हालात पैदा कर दिये हैं।अन्नदाता के लिए सरकार ने बीएसएफ व आरपीएफ तैनात कर रखी है जो दुर्भाग्य पूर्ण है भाकियू पथिक का पूरा समर्थन पंजाब व हरियाणा के किसान भाईयों के साथ है। इस दौरान जोनी मुखिया, राजा सैनी,ठाकुर भानू प्रताप सिंह , धीरेन्द्र चौधरी, समीर सैनी, गुलशन प्रधान, आबिद, हरीश आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ब्लैक टॉप कार्य से बदली घंटाघर की सूरत