Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री की योजनाएं जीवन स्तर ऊंचा उठाने की योजनाएं-महापौर

प्रधानमंत्री की योजनाएं जीवन स्तर ऊंचा उठाने की योजनाएं-महापौर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा वार्ड 62 टोपिया सराय व वार्ड 65 कमेला कॉलोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए चलायी जा रही 17 विशेष योजनाओं की जानकारी दी गयी। वैन के माध्यम से भी योजनाओं को समझाया गया।

कमेला कॉलोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह 17 योजनाएं इसलिए चलायी है कि लोग इनका लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाएं ताकि वर्ष 2047 में देश आजादी के 100वें वर्ष का जश्न विकसित राष्ट्र के रुप में मना सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। कतर में झूठे आरोपों में फंसे आठ भारतीयों की प्रधानमंत्री ने न केवल फांसी की सजा माफ करायी बल्कि उन्हें रिहाकर भारत भी वापिस बुला लिया।भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही 17 विशेष योजनाएं लोगों के विकास की योजनाएं है जिनका लाभ बराबरी के साथ सबको मिल रहा है। प्रधानमंत्री सबका साथ-सबका विकास के नारे को प्रत्यक्ष में चरितार्थ कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता शशी वालिया ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री मोदी ही देश को विकसित राष्ट्र बना सकते है। उनके दस साल के कार्यकाल में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया है। कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे। टोपिया सराय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड