Ticker

6/recent/ticker-posts

जैन त्यागी भवन में विन्यांजलि सभा का आयोजन

जैन त्यागी भवन में विन्यांजलि सभा का आयोजन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-जैन समाज कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में जैन समाज के सबसे बड़े सन्त आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के समता पूर्वक समाधी लेकर देवलोक गमन हो जाने पर जैन त्यागी भवन में विन्यांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

सभा का शुभारम्भ नमोकार महामंत्र के पाठ के साथ शुरू किया गया। विन्यांजली सभा में नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान और वरिष्ठ बसपा नेता रविन्द्र चौधरी ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की अपनी भावभीनी विन्यांजली अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन आर्जव जैन ने किया। वक्ताओं ने आचार्य श्री के बारे में बताया कि आचार्य श्री का नाम कई बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।अभी हाल ही में उन्हें जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा ब्रह्मांड के देवता की उपाधि से विभूषित किया गया था। उनके द्वारा कराए गए कार्य अनूठे हैं। सभा के समापन पर 108 दीपकों से आचार्य श्री की आरती की गई।इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, शशांक जैन, ललित जैन, पंकज जैन, आर्जव जैन, विजय जैन, वीरेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन, भूपेंद्र जैन, संजय जैन, अंशुल जैन,प्रिया जैन, प्रीति जैन, विनीता जैन, गरिमा जैन, अर्चना जैन, रेणु जैन, गीता जैन, संगीता जैन, वर्षा जैन परख जैन, सोनी जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार