Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिग्राम हॉस्पिटल और जागरूक महिला संस्था परचम द्वारा लगाया गया मेडिकल कैंप

मेडिग्राम हॉस्पिटल और जागरूक महिला संस्था परचम द्वारा लगाया गया मेडिकल कैंप

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- निर्धन व्यक्तियों की सहायता के लिए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  मेडिग्राम हॉस्पिटल और जागरूक महिला संस्था परचम द्वारा जमीतुत तायेबत लड़कियों का मदरसा हबीबगढ़ में अयोजित किया गया ।शिविर का शुभारंभ नगर मेयर डॉ अजय कुमार सिंह  द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस शिविर का मकसद गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचना है। लड़कियों को शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया शिविर आयोजिका डॉक्टर कुद सिया अंजुम ने कहा कि कैंप में ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर, ई सी जी की सुविधाएं मुफ्त दी गईं हैं ताकि निर्धन व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें आजकल स्वास्थ्य सेवाएं बहुत महंगी है ऐसे में एक बड़े हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क कैंप बहुत बड़ी सेवा है।इस अवसर पर डॉक्टर रवि जैन सर्जन डॉक्टर रवि ठक्कर न्यूरो सर्जन डॉक्टर बिलाल अहमद  कार्डियोलॉजिसट, डॉक्टर सिद्धार्थ बंसल हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर महेश कुमार गोयल फिजिशियन एवम डायबेटोलॉजिस्ट , डॉक्टर प्रदीप यादव फिजियो थेरेपिस्ट आदि ने सैकड़ों लोगों का  निशुल्क परिक्षण किया। समाजिक दायित्व से चमन सिंह चौहान मेडिग्रम उपस्थित रहे।इस अवसर पर मौलाना याकूब बुलंद शहरी कारी सुभान, मौलाना सऊद,करीमबानो का विशेष सहयोग रहा। पार्षद इज़हार मंसूरी,पार्षद अब्दुल खालिक, पार्षद डॉक्टर मोहतासिम अहमद पार्षद सईद सिद्दीकी,पार्षद गुलजेब खान आदि उपस्थित रहे। शिविर में डॉक्टर अयूब, दानिश कमाल, परवीन बानो ,फरजाना शेख़  , युसरा सिद्दीकी, अफसारा बुशरा नुसरत परवीन ,इरम,सादिया, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में रैंबो खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन