Ticker

6/recent/ticker-posts

जयराम गौतम ने संगमरमर की प्रतिमा स्थापित व कन्यादान कर कमाया पुण्य

जयराम गौतम ने संगमरमर की प्रतिमा स्थापित व कन्यादान कर कमाया पुण्य

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नकुड-विधानसभा नकुड क्षेत्र के गांव जलालपुरा में स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर प्रांगण मे संगमरमर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने मंदिर में भव्य प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि संतो की सेवा का अवसर बड़े भाग्य से नसीब होता है उन्होंने सभी से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के विचारो पर चलकर मांस शराब छोड़ने व अपने बच्चो को पढ़ाने की बात कही। महात्मा श्री दर्शन दास, राजपाल दास, मदन दास, चंद्रदास व एसडी गौतम द्वारा हवन यज्ञ कर विधि विधान से मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई। गांव में पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों द्वारा जयराम गौतम प्रधान का ग्रामीणों द्वारा फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर परमाल सिंह गोंदवाल, बलजीत सिंह, डॉ० विश्वास कुमार, जय कुमार, रविंद्र, चरण सिंह, संजय दास, अनूप सिंह, शीशपाल प्रधान, आशुतोष, सचिन बिडवी, मंजू, पिंकी व अनीता समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे। वही गांव बिडवी में एक गरीब परिवार में बुधवार को होने वाले विवाह से पूर्व ही कन्या दान करते हुए गौतम प्रधान ने कहा कि कान्यदान महानदान होता है जिसमे सभी को बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए। प्रधान द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

  गांव भैरमऊ में मनाई गई शहीद जबर सिंह की छठवी पुण्यतिथि