Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने की स्वास्थय विभाग के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा

 नगरायुक्त ने की स्वास्थय विभाग के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने बेहट रोड पर निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र को जल्दी से जल्दी शुरु कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सुबह-शाम अभियान चलाकर एंटी लारवा और फॉगिंग कराने के आदेश भी दिए। उन्होंने सफाई की दृष्टि से शहर को जोन में बांटकर निगम की स्वास्थय सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुबह-शाम की सफाई व्यवस्था, गैराज में वाहनों और मशीनों की संख्या, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण, कूड़ा निस्तारण में आईटीसी के सहयोग, मौहल्ला समितियों की सक्रियता, एमआरएफ सेंटरों, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की स्थिति तथा निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र आदि की विस्तार से जानकारी ली। अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, जेडएसओ राजीव व सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने उक्त विषयों पर नगरायुक्त को जानकारी दी। नगरायुक्त ने कहा कि आने वाले मौसम में मच्छरों की भरमार हो जाती है, उस पर अंकुश लगाने के लिए जरुरी है कि अभी से रोस्टर बनाकर एक अभियान के रुप में सुबह को एंटी लारवा का छिड़काव व शाम को फॉगिंग करायी जाए। उन्होंने स्लम कॉलोनियों, सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों, खाली प्लाटो एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेषकर यह अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की जानकारी ली और सभी शौचालयों में बिजली, पानी, खिड़की-दरवाजे व रंगाई-पुताई आदि सभी व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शौचालय बदहाली का शिकार दिखायी न दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक शौचालयों की स्थिति के लिए जिम्मेदार होंगे। नगरायुक्त ने कहा कि वह माह में कम से कम दस बार सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। नगरायुक्त ने जन्म मृत्यु प्रमाणपत्रों के सम्बंध में भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उसमें पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि शिकायतों से बचा जा सके। बैठक में नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल के अलावा सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार