Ticker

6/recent/ticker-posts

शबे बरात को मुसलमानों ने रात भर की अल्लाह से मुल्क व क़ौम की भलाई के लिए दुआएं

शबे बरात को मुसलमानों ने रात भर की अल्लाह से मुल्क व क़ौम की भलाई के लिए दुआएं 

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड़-शबे बरात की रात को मुस्लिमों ने रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हुए मरहूमीन के लिए मग़फ़िरत की दुआएं मांगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लेकर रातभर पुलिस गश्त करती रही। नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए थे।     

शाबान के महीने की पन्द्रह वी रात को शबे बरात मनाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने रात भर मस्जिदों में दुआएं की। तथा कब्रिस्तान में मरहूमीन के लिए मांगी गई। सुबह को मुस्लिम समाज की एक बड़ी तादाद ने अल्लाह की खुशनूदी के लिए नफ़ली रोजा रखने का अहतमाम भी किया। बताते चलें कि शबे बरात मुस्लिम समुदाय में बहुत बड़ा महत्व रखती है। माना जाता है कि इस रात में रब्बे कायनात की बारगाह में बन्दों का एक वर्ष का हिसाब किताब होता। इस रात में जीवन व मृत्यु आदि सब लिख दिया जाता है। नगर व आसपास के गांव देहात में मुसलमानों ने रात भर अल्लाह से मुल्क व क़ौम की भलाई के लिए दुआएं मांगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। वही नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में लाइट व सफाई व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतेजामत किए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रीहरि मंदिर में 12 प्रतिमाओं का अनावरण