Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न दिए जाने की मांग

शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न दिए जाने की मांग

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।

सोमवार को शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला प्रमुख सोनू तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को सौंपा।जिसमें कहा गया है कि देश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल के 10 वर्ष पूरे करने जा रही है।दूसरी योजना के आखिरी में, चुनावी वर्ष में सरकार ने अनेक राजनीतिक विभूतियों को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है। जिसमें पीवी नरसिम्हा राव,लालकृष्ण आडवाणी व चौधरी चरण सिंह जी जैसी महान हस्तियों के नाम शामिल है। लेकिन जीवन भर हिंदुओं के स्वाभिमान की रक्षा करने वाले हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी को भारत रत्न देने के विषय में विचार तक नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को भारत रत्न देने के लिए बाला साहब ठाकरे जी के नाम की भी घोषणा करनी चाहिए थी। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देकर सम्मानित किए जाने की मांग की है।इस दौरान जिला महासचिव शिव कुमार सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी मोहित ठाकुर, विशाल घाटहेड़ा,सागर घाटहेड़ा, गोपाल चौधरी, अनुज राठी,अशोक कुमार जैन,दिनेश शर्मा,बिजेंद्र सवईं आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 नया आधार कार्ड बनवाना-अपडेट कराना हुआ दुश्वार।जनता की माँग साईबर कैफ़े पर उपलब्ध कराई जाए सुविधा