लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना ही हम सब का मुख्य लक्ष्य-हाजी नवाब अंसारी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
हाजी नवाब अंसारी अंबाला रोड सपा जिला कार्यालय पर पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत में कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना ही हम सब का मुख्य लक्ष्य है जिसके लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं के बल पर हासिल की जाती है इसलिए कार्यकर्ता अपने कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते कहा कि वह जनता से संवाद स्थापित करें और उनकी और सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करे समस्याओं को सुनने का कम करें। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि पीडीए के बल पर लोकसभा चुनाव में हम चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है हालांकि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन इसके लिए भी कार्यकर्ताओं को अपनी तैयारी पूरी करनी होगी सेक्टर बोथ ब्लॉक स्तर की कमेटियों को मजबूत करना होगा फैसल सलमानी ने कहा कि पिछड़े मुस्लिम दलित एकजुट हो चुके हैं और उनके बाल पर ही पीड़ीए जीत का मुकाम हासिल करेगा। बैठक में हसीन अहमद जितेंद्र सिंह गुरविंदर सिंह तेजिंदर सिंह करनजीत सिंह तरनजीत सिंह हरनीत सिंह मोहम्मद उमर शाहिद मंसूरी हाजी अनस अंसारी मोहम्मद कैफ चौधरी प्रीतम सिंह जुमला सिंह वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ