केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास कराया-देवेंद्र निम
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मौहल्ला कायस्थान स्थित अमन मलिक के निवास पर वार्ता करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बनने जा रहा है तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है जिनकी नीतियों के कारण गुंडागर्दी समाप्त हो चुकी है और बहन बेटी सुरक्षित हैं।व्यापारी बेख़ौफ़ होकर व्यापार कर रहे हैं।भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास कराया है।कच्चे मकानों में रहने वाले आज सम्मान के साथ पक्के मकानों में रहते हैं।बीमारियों से जूझ रहे ग़रीब लोग आयुष्मान भारत योजना से उपचार करा रहे हैं।सामुहिक विवाह योजना से अनेक माता पिता अपनी बेटियों को डोली में बैठाने का सपना पूरा कर पाए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति को अपनाया है और इसी पर चलते हुए 2024 में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बह रही है।हर गाँव गली में विकास होता दिख रहा है।क्योंकि अब कागज़ों पर योजना नहीं रहती धरातल पर काम होता है।उन्होंने कहा कि जनता ने पिछली सरकारों और भाजपा सरकारों में फ़र्क़ महसूस कर लिया है।यही वजह है कि हर कोई भाजपा से जुड़ रहा है।उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला चलता रहेगा।इस दौरान संजय चेयरमैन,सत्यपाल सिंह,अम्बर मलिक,साजिद,सगीर अहमद,ज़हीर मलिक,प्रीतम सिंह,अहसान,जाकिर,ऋषभ आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ