Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले-देवेंद्र निम

सभी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले-देवेंद्र निम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-सोमवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन का क्षेत्रीय विधायक ने तहसील परिसर में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा। 

समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश में 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ होते ही परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।मौजूद   ने डबल इंजन की सरकार के कार्यो की सराहना की। इस दौरान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि इन परियोजनाओं के आकार लेने पर प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किए गए प्रस्तावों के चौथे भूमि पूजन समारोह में 10 लाख करोड रुपए से अधिक की 14000 परियोजनाओं की शुरुआत की है। इससे प्रदेश में निवेश की बयार बहेगी साथ ही इससे युवाओं को और अधिक रोजगार मिलेंगे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का सभी से पात्रों से आवाहन किया। इस दौरान एसडीएम मानवेंद्र सिंह,नगर पंचायत ईओ सहित भाजपा के देहात मंडल अध्यक्ष विनोद पंवार,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,अनुज मदनुकी,अफजाल खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक