महामहिम राज्यपाल ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए अनूठी पहल के तहत विगत दिवस दिल्ली रोड स्थित रैनबो स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों किट वितरित कराई गई थी। इस दौरान महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सुरेंद्र चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान विभन्न सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। जो समय-समय पर समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं। इसी कड़ी में सुरेंद्र चौहान द्वारा सडक सुरक्षा माह के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के सहयोग और जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देशन में मतदाता दिवस के अवसर पर सात किलोमीटर लम्बी मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी को सफल बनाने में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।
0 टिप्पणियाँ