पंजाबी बाग स्थित एक आवास में भारतीय किसान यूनियन पथिक की मासिक मीटिंग का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
मीटिंग में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन 378 दिनों तक चला था। जिसमें 750 किसान भाई शहीद हुए थे । तब देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने तीनों कृषि काले कानून रद्द किए थे और किसानों से एसपी लागू करने का वादा किया था जो ढाई साल के बाद भी आज तक पूरा नहीं किया इसलिए मजबूर होकर पंजाब व हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कोच की घोषणा की लेकिन हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर किसानों को बेरीकेटिग, पत्थर की दीवार लगाकर रोक लिया शंभू बॉर्डर पर किसानों को डटे हुए 7 दिन हो गए हैं जिसमें आंदोलन में किसानों के ऊपर आंसू गैस छोड़ी गई आंसू गैस के धुएं से दो किसानो की तबीयत खराब होने से उन्होंने दम तोड़ दिया है भाकियू पथिक शहीद किसानों को नमन करती है भारतीय किसान यूनियन पथिक का समर्थन पंजाब व हरियाणा के किसानों को तन मन धन से है 27 फरवरी को विजय सिंह पथिक जी की जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी सभी किसानों से अपील है की हर तहसील , ब्लाक, जिला मुख्यालय पर विजय सिंह पथिक जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाए मीटिंग में नवीन पोसवाल हरियाणा युवा राष्ट्रीय महासचिव , लखन गुर्जर उत्तराखंड राष्ट्रीय महासचिव ,मोहित कुमार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ,मैनपाला सिंह उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ,धीरेंद्र चौधरी राष्ट्रीय महासचिव , मदनपाल उत्तराखंड प्रभारी, राहुल गुर्जर, योगेश सिंह विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश उपाध्यक्ष राजा सैनी , सोमवीर राणा सहारनपुर जिला अध्यक्ष ,मांगेराम शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ