Ticker

6/recent/ticker-posts

शब-ए-बरात पर परवरदिगार करता है मगफिरत के फैसले -ज़्यादा से ज़्यादा करें इबादत

 शब-ए-बरात पर परवरदिगार करता है मगफिरत के फैसले -ज़्यादा से ज़्यादा करें इबादत

मुफ्ती रय्यान नदवी ने की शब- ए- बरात की फज़ीलत बयान

रिपोर्ट-शिब्ली रामपुरी

रामपुर मनिहारान- रमज़ान उल मुबारक से 2 सप्ताह पहले शब-ए-बरात की मुस्लिम समाज में बड़ी अहमियत है. यह एक मुबारक रात है और इस रात मुस्लिम समाज के लोग ख़ूब इबादत करते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए रामपुर मनिहारान की मोहल्ला पीपलतला की मस्जिद अब्दुस्समी के इमाम मुफ्ती रय्यान नदवी ने बताया कि यह एक मुबारक रात है जो रमज़ान उल मुबारक से दो सप्ताह पहले आती है. इस रात को परवरदिगार मगफिरत के फैसले करता है इसलिए इस रात को ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए और अल्लाह से अमन -खुशी- तरक्की के लिए दुआ करनी चाहिए.मुफ़्ती रय्यान नदवी ने कहा कि यह रात बड़ी फज़ीलत की रात है ये रात बड़ी रहमत और बरकत की रात है इसलिए इस रात में बेहद सुकून के साथ इबादत करनी चाहिए और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सैर सपाटा ना किया जाए इधर-उधर ना घुमा जाए बल्कि मस्जिद में या अपने घर में रहकर इबादत की जाए. मुफ्ती रय्यान ने कहा कि इस्लाम का मकसद अमन और एकता और भाईचारे को क़ायम रखना है इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम इस्लाम के इस पैगाम को समझें और अमल करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार