Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतियोगिता में तमन्ना निसार मलिक ने प्रथम,सोफिया ने दूसरा,जुमरा ने किया तीसरा स्थान हासिल

प्रतियोगिता में तमन्ना निसार मलिक ने प्रथम,सोफिया ने दूसरा,जुमरा ने किया तीसरा स्थान हासिल

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-मदरसा जामिया इस्लामिया मुनफेत लिल बनात में इनामी तकरीर मुसाबका में 30 बच्चियों ने अलग-अलग विषय पर तकरीर कर सभी को इल्म से रोशन किया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई। 

मोहल्ला बंजारान स्थित इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल परिसर में स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया मुनफेत लिल बनात में लड़कियों के इनामी तकरीर मुसाबका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों मदरसों में पढ़ने वाली व घरेलू बच्चियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चियों ने तालीम,दहेज प्रथा,नशाखोरी,इसलाहे मुअशरा, बेपर्दगी, कुरान की अजमत,बेटी का दर्जा,जकात,नमाज और कालिमा-ए-तैय्यबा के विषय पर शानदार तकरीर कर सभी को इल्म से रोशन कर दिया। प्रतियोगिता में बेहद शानदार तकरीर कर तमन्ना निसार मलिक ने प्रथम स्थान, सोफिया इस्तखार ने दूसरा स्थान जबकि , महताब ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जामिया सुमैया कैलाशपुर के नाजिम मोहतमिम कारी सईद अहमद ने पहले,दूसरे व तीसरे पायदान पर रहने वाली बच्चियों को पुरुस्कृत धन राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी 30 बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल व नगद धनराशि देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस दौरान मौलाना मसीउल्लाह, मौलाना उस्मान,मुफ्ती आरिफ मजाहिरी,मौलाना शमशीर कासमी,मदरसे के संरक्षक तौहीद आलम,शकील अहमद,फिरोज आलम,नवाब मलिक,मेहंदी हसन,काजी अब्दुल बासित, राशिद सैफी, नासिक नजमी,आबिद हसन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन