Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में"डाटा साइंस यूसिंग पाइथोन्" फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का अयोजन

ग्लोकल विश्वविद्यालय में"डाटा साइंस यूसिंग पाइथोन्" फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का अयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से "डाटा साइंस यूसिंग पाइथोन्" पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम" सकुशल संपन्न हो गया।

फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम  19 फरवरी से 23 फरवरी तक चला। कार्यक्रम का संयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफ़ेसर डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया था। इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के संयोजक डीन अकादमिक प्रोफ़ेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागी शिक्षकों को डाटा साइंस और  पाइथोन् संबंधित विभिन्न पहलु पर प्रशिक्षण देना था । राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ के सहयोग से संयुक्त रूप से अयोजित यह कार्यक्रम एन.ई.पी. के दिशानिर्देशों  के अनुरूप तैयार किया गया था। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागो के डीन, विभागाध्यक्ष व शिक्षकगण सहित विभिन्न विषयों के 100 से ज्यादा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं रिसोर्स पर्सन ने प्रतिभागियों के सवालों का जवाब भी दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा