Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के लिए आखरी दम तक लड़ते रहेंगे-आसिम मलिक

किसानों के लिए आखरी दम तक लड़ते रहेंगे-आसिम मलिक 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन वर्मा के द्वारा पदाधिकारी चमारी खेड़ा टोल पर  टोल फ्री करने का काम कियाभारतीय किसान यूनियन वर्मा ने टोल पर ज़ोर दार प्रदर्शन किया

भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि देश के  किसानों के लिए आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे आसिम मलिक ने कहा कि आज भारत बंद को सफल बनाने के लिए हमने आदरणीय राकेश जी द्वारा आह्वान किया गया और हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा जी द्वारा आह्वान किया गया हमने भारत बंद को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चमारी खेड़ा टोल को फ्री कर लिया और चेतावनी दी यदि सरकार एमएसपी के गारंटी कानून नहीं बनाएगी किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं करेगी तब तक भारतीय किसान यूनियन वर्मा के कार्य करता पदाधिकारी ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे आसिम  मलिक ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यदि इसमें कोई दुखी है तो सबसे ज्यादा दुखी इस देश का किसान है किसान लगातार आत्महत्या करने पर मजबूर है किसान और डूबता ही जा रहा है जबकि भाजपा की केंद्र में प्रदेश सरकार किसान विरोधी लाइन पर चल रही है भारतीय किसान यूनियन वर्मा को महानगर अध्यक्ष किसने का स्वागत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान भारतीय किसान यूनियन वर्मा के जिलामंत्री मंसूर गय्यूर आलम राव सरवर मुजाहिद खान जीशान सलमानी अकमल तबरेज मलिक अजय कुमार हाजी साहू उर रहमान शेर खान प तुफैल मलिक शुभम कुमार आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो डॉ आर एस बावा व आई आई टी रुड़की के प्रो स्पर्श मित्तल ने डॉ असलम को किया सम्मानित