पार्षदों के नेतृत्व में वार्ड 7 वार्ड 44 के लोगों ने नगर निगम में किया ज़ोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगर निगम में वार्ड 7 वार्ड 44 के लोगों ने नगर निगम पहुंचकर पार्षद फहद सलीम पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ़ टिंकू व पार्षद नितिन जाटव के नेतृत्व में क्रेगी नाले की बाउंड्रीवाल का निर्माण न होना व संत रविदास जी की जयंती के दिन 24/2/2024 को नमन उम्र 8 वर्ष पुत्र रवि निवासी आदर्श नगर वार्ड 7 जाटव नगर के रहने वाला दिनांक 24/2/2024 को नाले में गिर गया था जिसकी मृत्यु बहुत ही दुखद है नाले का जगह जगह खुला होने से पार्षद गण बार-बार नगर निगम निर्माण विभाग व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को व बोर्ड बैठक में भी क्रेगी नाले की दीवार व नाले के आरसीसी स्लेब ना होना की शिकायत लगातार पार्षदों द्वारा की जा रही है परंतु आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी कुछ समय पहले भी क्रेगी नाले में राजकुमार वाल्मीकि नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष गिर गया था जिसकी भी मृत्यु हो गई थी उसकी बॉडी तीन दिन बाद क्रेगी नाले से मिली थी आए दिन कभी मोटरसाइकिल सवार कभी ई रिक्शा क्रेगी नाले की दीवार न होने के कारण व नालो के खुले होने के कारण हादसा हो रहा है परंतु नगर निगम निर्माण विभाग आंखें बंद करके बैठा हुआ है पार्षद फहद सलीम पार्षद अभिषेक अरोड़ा व पार्षद नितिन जाटव ने मृतक बच्चे के परिवार को 20 लाख रुपया का मुआवजा व तत्काल प्रभाव से खुले हुए ना लोगों को कवर्ड करने व रेच के पुल से आनंद नगर की पुलिया तक क्रेगी नाले की बाउंड्री वॉल की मांग को लेकर आज नगर निगम में सैकड़ो महिलाओं और क्षेत्र वासियों के साथ प्रदर्शन किया अपर नगर आयुक्त राजेश यादव ने 1 हफ्ते मैं नाले के स्लेब का टेंडर लगाने खुले नाले को बंद करने का टेंडर लगाने के लिए आश्वासन दिया और नगर निगम शासन को पत्र लिखकर मृतक बच्चे के परिवार को 20 लख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया पार्षद फहद सलीम पार्षद अभिषेक अरोड़ा पार्षद नितिन जाटव ने कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम दोबारा नगर निगम में ताला लगाने का काम करेंगे नगर निगम में प्रदर्शन क्षेत्र वासियों को लेकर करेंगे उन्होंने मांग की जो भी अधिकारी और कर्मचारी इस पूरे मामले में दोषी है उसके खिलाफ जांच कर कर उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करने के लिए मांग की गई प्रदर्शन करने वालों में फहद सलीम सपा पार्षद,अभिषेक अरोड़ा सपा पार्षद,बसपा पार्षद नितिन जाटव,मोहनलाल अध्यक्ष भूड्डी माई मंदिर, रवि प्रकाश, अमर सिंह फ्लोर,इलम चंद, विजय तिरवाल,मदन लाल, सविता,पायल,आरती,कमलेश, माधुरी वर्मा,स्वाति कुमारी, निर्भय सिंह,मुकेश जाटव,अनिल जाटव, मोहम्मद फैसल, हरीश,सुलेमान आरिफ,आसिफ,आरिफ, आमीर अफजल, इमरान,काशिफ अमित कुमार,सलमान, मौहम्मद शाहवेज़ आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ