Ticker

6/recent/ticker-posts

फिरोज सिद्धकी को किया सहारनपुर की सीमाओं में 6 महा के लिए जिला बदर

फिरोज सिद्धकी को किया सहारनपुर की सीमाओं में 6 महा के लिए जिला बदर

रिपोर्ट- अनुप धीमान

सहारनपुर- गुण्डा अधिनियम में प्रभावी निवारक कार्रवाही कर एडीएम महोदय (प्रशासन) के आदेशानुसार जिलाबदर घोषित किए जाने के आदेश के अनुपालन में थाना जनकपुरी प्रभारी धर्मेंद्र गौतम पुलिस टीम को साथ लेकर  सड़क दुधली में पहुंचे थाना जनकपुरी प्रभारी ने ढोल नगाड़ों के साथ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत जनपद सहारनपुर की सीमाओं में 6 महा के लिए जिला बदर किए गए  फिरोज सिद्धकी पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी के मकान पर नोटिस चस्पा कराकर माइक पर ढोल के माध्यम से मुंनयादी कराई 

माइक पर ढोल के माध्यम से मुंनयादी कराकर 6 माह के जिला बदर किए गए फिरोज सिद्धकी पुत्र मोहम्मद अब्बास  निवासी सड़क दूधली 6 माह के अंदर सहारनपुर की सीमा  से बाहर किया जाता है  अगर वह 6 माह के अंतराल जनपद की सीमा वह क्षेत्र में पाया जाता है तुरंत गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया जाएगा नोटिस चस्पा व मुनियादी की कार्रवाई के दौरान  थाना जनकपुरी प्रभारी धर्मेंद्र गौतम  निरीक्षक संजय सिंह ssi सुनील कुमार टीपी नगर चौकी इंचार्ज पीयूष कुमार राकेश केमिकल चौकी प्रभारी सोनू राणा उप निरीक्षक लोकेश कुमार हेड कांस्टेबल संजीव कुमार जनकपुरी पुलिस कर्मी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तेजस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनवाया लोहा